Amitabh and Abhishek Bachchan enjoy FIFA World Cup semi-final match in Russia
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी फुटबॉल फीवर की खुमारी से बच नहीं सके | मंगलवार को बिगबी और जूनियर बच्चन फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखने सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने स्टेडियम में मौजूद रहकर फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला देखा |